तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला ऊना के थाना मैहतपुर के तहत बनगढ़ में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने स्कूटी पर सवार तीन युवकों के कब्जे से चिट्टा बरामद किया है।
आरोपियों की शिनाख्त अमित राजपाल, रविंद्र कुमार और विशाल कुमार तीनों निवासी पंजाब के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक मैहतपुर पुलिस टीम ने बनगढ़ में गश्त के दौरान एक स्कूटी को जाँच के लिए रुकवाया। इस दौरान स्कूटी की तलाशी ली गई तो मौके से 11.37 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया।
लिहाज़ा मामले में पुलिस द्वारा पंजाब निवासी उक्त तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ केस कर लिया गया है साथ ही आगामी कार्रवाई जारी है।
चिट्टे के साथ पंजाब के 3 युवक गिरफ्तार
