स्पीड बोट , शिकार बोट चलाए जाएंगे गोविंद सागर झील में, बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मॉडल दिव्यांगना मैहता ने विशेष रूप से की शिरकत
तूफान मेल न्यूज,बिलासपुर।
देखें वीडियो,,,,,,,,,
गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा मंडी भराड़ी फोरलेन पुल के पास गोविंद सागर झील में पर्यटकों के लिए 15 दिन का ट्रायल शुरू किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सराज अख्तर एवं कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत ने की।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मॉडल दिव्यांगना मैहता ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान सराज अख्तर, कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत, हरीश कुमार , विक्की ठाकुर एवं हेमराज ठाकुर ने मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मॉडल दिव्यांगना मैहता को हिमाचली कुलवी टोपी, शाल एवं माता श्री नैना देवी से लाई चुनरी देकर सम्मानित किया। बैठक में गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने हेतु एवं पर्यटको को आकर्षित करने हेतु गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिमाचल प्रदेश सरकार से पंजीकृत) गोविन्द सागर झील बिलासपुर में पर्यटकों के लिए क्रिसमस के मौके पर 15 दिन के लिए ट्रायल बेस पर पैडल बोट, शिकार बोट, इत्यादि लाइफ जैकेट एवं सुरक्षा उपकरणों के सहित गोविंद सागर झील में चलाएगी । बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मॉडल दिव्यांगना मैहता ने कहा कि गोविंद सागर झील में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपार संभावना है। जिसके लिए गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन वर्ष 2009 से सक्रिय कार्य कर रही है।इससे हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।दिव्यांगना मैहता , सराज अख्तर, निर्मला राजपूत ने कहा कि हमारे प्रदेश को अपार प्राकृतिक सुंदरता का आशीर्वाद प्राप्त है।गोविंद सागर झील में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां सुचारू रूप से क्रियान्वित होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे प्रदेश के राजस्व में भी वृद्धि होगी।