तूफान मेल न्यूज,नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में दर्दनाक हादसा पेश आया है। मामला श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां दर्दनाक सड़क हादसे में गाड़ी खाई में गिर गई। इस घटना में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। जबकि 2 अन्य बुरी तरह जख्मी बताये जा रहे हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। जबकि दो को हल्की चोटें आई है जिनका ददाहू अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी अनुसार गाडी ददाहू से चांदनी की तरफ जा रही थी कि रिवर व्यू होटल के नजदीक पहुंचते ही चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा गाड़ी में सवार घायलों को उपचार के लिए ददाहू अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन यहाँ अढ़ाई वर्षीय अंशुल की मौत हो गयी।
उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। फिलहाल अभी तक हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम की मौत चार घायल,दो गंभीर
