अक्षत के माध्यम से दिया गया जनता को निमंत्रण
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जहां 22 जनवरी को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की स्थापना की जाएगी। तो वहीं इसके लिए पूरे देश में निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं। ऐसे में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी पवित्र अक्षत कलश यात्रा निकाली गई और कुल्लू के विभिन्न स्थानों के लिए अक्षत कलश के माध्यम से लोगों को निमंत्रण भेजे गए। यह अक्षत कलश यात्रा कुल्लू के रामशिला हनुमान मंदिर से होते हुए अखाड़ा बाजार, सरवरी, ढालपुर होते हुए निकाली गई।

जिसमें भगवान राम के श्रद्धालुओं के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा इस दौरान लोगों को अक्षत देकर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की स्थापना का निमंत्रण भी दिया गया। इससे पहले भी जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। वही इस अक्षत कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन करते हुए भगवान श्री राम का भी गुणगान किया।
बॉक्स
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु दिले राम ने बताया कि कई दशकों से लोगों को इस भव्य मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा थी जो आज पूरी होने जा रही है। अब इसके लिए जिला कुल्लू में लोगों को निमंत्रण भी दिए जा रहे हैं और भगवान राम के मंदिर की स्थापना को लेकर लोगों में भी खाता उत्साह है।
बॉक्स
कलश यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु रुक्मिणी देवी ने बताया कि भगवान राम सभी के आराध्य हैं और जिला कुल्लू में भी भगवान राम की काफी मान्यता है। ऐसे में जिला कुल्लू में भी भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को लेकर लोग उत्साहित हैं और यहां से भी लोग 22 जनवरी को अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होंगे।