तूफान मेल न्यूज,कुमारसेन। हिमाचल प्रदेश के कुमारसैन थाना के अंतर्गत पुलिस ने तीन युवकों को चरस के साथ साथ गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी हरियाणा के रहने बाले हैं जिनकी पहचान तेजविंद्र कुमार, नवीन और सूरज के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी नारकंडा की टीम एनएच पांच शिलारू के पास मौजूद थी। इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया गया जिसमें तीन युवक सवार थे।
पुलिस द्वारा जब शक के आधार पर आरोपियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 978 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाज़ा पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया और उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। उधर, थाना प्रभारी कुमारसैन विकास शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।
चरस के साथ हरियाणा के तीन युवक गिरफ्तार
