तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,
जिला कुल्लू की जलूग्रां की एक महिला पर एसटी,एससी एक्ट दर्ज होने पर देव भूमि क्षत्रीय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा विफर गया है। शनिवार को गांव के लोगों ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के बैनर तले कुल्लू मुख्यालय में धरना दिया। संगठन नेता अमर ठाकुर,व सोशल मीडिया प्रभारी अजय ठाकुर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि 20 दिसंबर 2023 को निर्मला देवी निवासी गांव शौरन डाकघर जलुग्रां जोकि सवर्ण समाज से संबंध रखती है। जिनके उपर प्यारे लाल गांव दयान्थला जो अनुसूचित जाती से सबंध रखते है के द्वारा ऐट्रोसिटी एससी,एससी एक्ट के तहत एक झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला एक जमीनी विवाद से शुरू हुआ था जिसमें गांव के कुछ लोगों द्वारा निर्मला देवी व उनके परिवार को उनकी निजी भूमि पर स्टे लगाने पर मज़बूर किया गया। जब उन लोगों से यह मामला न्यायिक तरीके से नहीं सुलझ पाया तो उन सब लोगों ने मिलकर एक झूठे प्रोपोगेंडा के तहत प्यारे लाल को मोहरा बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। यह बात पूरी तरह से झूठ है की निर्मला देवी द्वारा प्यारे लाल को जातिसूचक शब्द बोले गए हैं। इस मामले में एट्रोसिटी एससी एसटी एक्ट को सिर्फ एक हथियार बनाकर निर्मला देवी के ऊपर इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने मांग की है कि इस झूठे मामले को बापस लिया जाए। वहीं निर्मला देवी ने कहा कि उन पर झूठा मामला दर्ज किया गया है जबकि जिसने आरोप लगाया वोह व्यक्ति उसे मिला ही नहीं।