तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
बंजार नगर व खुंदन सिद्ववा से होकर गुजरने वाले तंग राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 पर घंटों लगने वाला ट्रैफ़िक जाम अब दशकों से चली आ रही समस्या बन चुकी है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग की तर्ज़ पर जब तक इस मार्ग का निर्माण कार्य नहीं हो जाता तब तक यातायात व्यवस्था के वैकल्पिक उपायों के माध्यम से सुचारू रूप से ट्रैफ़िक व्यवस्था चलाई जा सकती है। वर्तमान में बंजार में बन रहे बाइपास का निर्माण कार्य भी बंद पड़ा है व बरसात के बाद से अभी तक सड़कों की दशा में कोई उत्थान नहीं हुआ है। अब बंजार में ट्रैफ़िक जाम की समस्या त्यौहार के मौक़े पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने के कारण पुन: उजागर हुई है। धर्मशाला में चल रहे विधानसभा के शीत सत्र के दौरान बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार थाना के अंतर्गत यातायात प्रबंधन के लिए होमगार्ड के स्थाई तौर पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की माँग उठाई।

सवाल के जवाब में बात सामने आई है कि ज़िला पुलिस अधीक्षक स्तर पर इस विषय पर पत्राचार किया गया है व बंजार थाना के अंर्तगत 15 अतिरिक्त होमगार्ड के जवानों की तैनाती की माँग रखी गई है। अन्य ज़िलों से इस बारा आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। विधायक शौरी ने कहा कि अधिकतर समय पुलिस बटालियन के जवानों के माध्यम से बंजार नगर का ट्रैफ़िक सँभाला जाता है, परन्तु प्रशासनिक कारणों व पर्यटन सीजन में पुलिस बल की हर जगह भारी माँग से यह व्यवस्था अस्थाई व कम समय के लिए ही रहती है। दिसंबर के अंतिम व जनवरी के पहले हफ़्ते में बंजार घाटी पूरी तरह से पर्यटकों से गुलज़ार रहती है। विधायक शौरी ने पुलिस अधीक्षक कुल्लू से जीभी, तीर्थन व बंजार नगर में इस अवधि के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की बात कही है। विधायक सुरेंद्र शौरी ने सरकार से माँग रखी है कि बंजार घाटी की अवस्थिति व सड़कों की अद्यतन स्थिति के मद्देनज़र बंजार नगर में ट्रैफ़िक व्यवस्था के लिए जल्द से जल्द स्थाई तौर अतिरक्त पुलिस या होमगार्ड के जवानों की तैनाती की जाए।