तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला कुल्लू की दनोगी पंचायत में प्रधान का पति प्रधानी चला रहा है और विकास कार्यों में अनियमितताएं हो रही है। यह आरोप उसी पंचायत के वार्ड पंच नील चंद ने लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधान का पति बैठकों में आकर विकास कार्यों को प्रभावित कर रहा है और अपनी मर्जी से विकास कार्य करवा रहा है। जिसमें प्रधान भी मिली है और सचिव भी मिला है जबकि बार्ड पंचों को विश्वास में नहीं लिया जा रहा है जबकि वार्ड के विकास कार्यों की जवाबदेही वार्ड पंच की होती है। ऐसे में यदि कोई कोताही बरती जाती है तो उसका खामियाजा वार्ड पंच को भुगतना पड़ सकता है। इसलिए उन्होंने डीसी कुल्लू से शिकायत की थी और फिर इंक्वायरी भी हुई। लेकिन उसके बाद प्रधान ने पंचायत में लिखित राजीनामा लिखा और माफी मांगी कि भविष्य में वार्ड पंचों को विश्वास में लेकर काम किया जाएगा। लेकिन समझौते के वाबजूद प्रधान ने उन्हें विश्वास में नहीं लिया और विकास कार्य के मस्ट्रोल अपने नाम व अपने चेहतों के नाम निकाले जिस कार्य में काफी कोताही बरती गई है। उन्होंने कहा कि जब मैं अपने वार्ड के कार्यों के निरक्षण को जाता है तो मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि मेरे अधिकारों का हनन हो रहा है और प्रधान का पति पंचायत में बैठकर मलाई खा रहा है। उन्होंने न्याय की मांग की है और पंचायतीराज विभाग व जिला प्रशासन से इसकी जांच की गुहार लगाई है। नील चंद ने आरोप लगाया है कि प्रधान ने लाखों के कार्य अपने पति के माध्यम से करवाएं है और अधूरे कार्यों को पास भी कर दिया है। वहीं धमकी देता है कि मेरी काफी उपर तक चलती है और तुझ पर झूठे केस दर्ज कर गिरफ्तार करवाऊंगा। बहरहाल दनोगी पंचायत में सब ठीक नहीं चल रहा है और वार्ड पंच ही प्रधान के खिलाफ मुखर हो गया है।