सुभाष चंद्र शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में की शिरकत
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
तोली देवी एस.वी.एम. माध्यमिक पाठशाला छनीखोड़ में नन्हें मुन्ने बच्चों ने मैं निकला गड्डी ले के गाने पर मनमोहक डांस किया। बच्चों ने अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। समारोह का श्रीगणेश मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने दी प्रज्जवल्लित करके किया। इसके बाद आठवीं कक्षा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सातवीं कक्षा की छात्राओं ने डांडिया नृत्य पेश किया। समारोह में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चों को ऐसे समारोह मंच प्रदान करते हैं। अभिभावकों को भी चाहिए कि बच्चों को ऐसी पाठशालाओं में पढ़ाएं जहां बच्चों को हर तरह की शिक्षा मिले।

जिस प्रकार बच्चों ने शुद्ध संस्कृत भाषा में मंत्रोच्चारण किया वह काबिले तारीफ है। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिताओं में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने छोटे छोटे बच्चों को नृत्य पर अपनी ओर से भेंट भी दी। उन्होंने कहा कि अभिभावक भी यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को घरों में संस्कार दें।

यही जीवन में बेहतरीन इंसान बनने में मदद करते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष राहुल सोलंकी, मुख्य वक्ता नेसू राम भारती, सुशील ठाकुर, चरण गौतम, माया राम फौजी, स्कूल के मुख्यध्यापक टूट मलिक सहित बच्चों के अभिभावक व अन्य लोग मौजूद रहे। फोटो कैप्शन:
कुल्ल्: एसवीएम छनीखोड़ में दर्शकदीर्घा में मौजूद मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र शर्मा और अन्य लोग व बच्चे।