तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।शनिवार को सूत्रधार कला संगम कुल्लू का सांस्कृतिक दल युवा सेवाएँ एवं खेल विभाग हि०प्र० द्वारा आयोजित किये जा रहे 39वें राज्य युवा उत्सव में जिला कुल्लू का नेतृत्व करने के लिए रवाना हुआ। यह 39वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव जिला बिलासपुर में 24 व 25 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है | गौरतलव है कि गत माह युवा सेवाएँ एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा आयोजित हुए जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न पांच प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें से सूत्रधार कला संगम कुल्लू के कलाकारों ने चार प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान अर्जित कर संस्था को गौरवान्वित किया है |

यह दल सूत्रधार संगीत अकादमी के प्राचार्य पं० विद्या सागर की अगुवाई में समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, एकल लोकनृत्य तथा डेक्लामेशन में जिला कुल्लू का नेतृत्व करेगा | इस दल के समूह लोक नृत्य में सनी, कुनाल, सागर, चाँद भारती, पवन, कृष्णा, द्रौपदी, उमा महंत, ईशा, नेहा, टिंकू, संजय, सोहन लाल, पूर्ण चन्द व सेस राम, समूह लोक गीत में भास्कर शर्मा, भूपेंदर, मंजुला, आँचल, करिश्मा, कशिश, दुर्गा, जीवन व दीनदयाल, एकल लोक नृत्य में तारा देवी के साथ ट्विंकल, श्याम सुंदर, विद्या सागर, रोजी, श्वेता, शानू व नीलम तथा डेक्लामेशन में वंशिका अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करेंगे | इस दल को रवाना करते हुए संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज, प्रबन्धक उत्तम चन्द तथा सह प्रबन्धक यमन शर्मा उपस्थित रहे |