तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,
देश की राज्यसभा और लोकसभा में जिस तरह से सांसदों को निलंबित किया गया है। वह देश के लिए एक काला अध्याय है और केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी इस निलंबन की निंदा करती है और केंद्र सरकार की गलत फैसलों पर लगातार कांग्रेस के द्वारा आवाज उठाई जाएगी। राज्यसभा और लोकसभा में सांसदों के निलंबन को लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। तो वहीं सांसदों के निलंबन को एक काला अध्याय भी करार दिया गया। जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा कि लोकतंत्र में सब को अपनी आवाज उठाने का हक है और जब कांग्रेस के सांसद लोकसभा में जनता की आवाज को उठा रहे थे। तो सांसदों का निलंबन कर दिया गया और केंद्र सरकार ने निलंबन के साथ-साथ लोकतंत्र की भी हत्या की।

उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारों, युवाओं की आवाज को केंद्र सरकार बिल्कुल नहीं सुन रही है। और जो भी सांसद देश के हित में संसद में अपनी आवाज रख रहे हैं तो उन्हें निलंबित किया जा रहा है। जो बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि आज संसद में 142 सांसदों को निलंबित किया गया है और जब संसद में सुरक्षा चूक को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगा जा रहा है। तो वह इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। ऐसे में अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और केंद्र सरकार के गलत फैसलों पर आम जनता के साथ मिलकर आवाज उठाई जाएगी। सेस राम आजाद ने कहा कि केंद्र की तानाशाही लगातार बढ़ रही है। लेकिन इस तानाशाही को देश की जनता सहन नहीं करेगी। देश भर में इंडिया गठबंधन द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस तरह की मनमानी सहन नहीं की जाएगी।