सरकार को दिलाई जा रही गारंटी पूरा करने की याद
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में भाजपा एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है और विधानसभा सत्र के दौरान भी कांग्रेस सरकार के द्वारा जो आम जनता से झूठे वादे किए गए थे। उन्हें पूरा करने की भी भाजपा लगातार याद दिला रही है। हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने बताया कि विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए जो गारंटी आम जनता को दी थी। उसका चोला पहन कर भाजपा ने आम जनता के हितों की बात रखी थी। वही सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस सरकार को यह याद दिलाई गई कि उन्होंने प्रदेश की जनता से ₹2 के प्रति किलो गोबर खरीदने की बात कही थी। अब तीसरे दिन भाजपा के सभी विधायकों ने दूध की बाल्टी लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार को याद दिलाया कि उन्होंने जनता से ₹100 प्रति लीटर के हिसाब से दूध खरीदने का भी वायदा किया था। ऐसे में आम जनता के हितों के लिए लगातार विपक्ष सरकार के खिलाफ मजबूती से अपनी आवाज उठाता रहेगा। अमित सूद का कहना है कि सरकार ने झूठी गारंटी जनता के बीच जारी की और अब जब जनता उनसे गारंटी के बारे में सवाल कर रही है। तो वह यह जवाब दे रहे हैं कि यह सभी गारंटीया आने वाले 5 सालों में पूरी की जाएगी। जबकि सच्चाई यह है कि सरकार अपनी किसी भी गारंटी को पूरा करने वाली नहीं है। अमित का कहना है कि आज किसान अपने दूध खरीद के उचित मूल्य का इंतजार कर रहा है। इसके अलावा आम जनता भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली की राह ताक रही है। बेरोजगार युवा अपने लिए नौकरियां तलाश रहे हैं। अमित सूद का कहना है कि इन सभी बातों को लेकर भाजपा के द्वारा पूरे प्रदेश में आक्रोश रैली में निकाली गई थी और उस आक्रोश रैली में आम जनता का रोष भी खुलकर सामने आया था। आम जनता को भी इस बात का पता लग चुका है कि कांग्रेस ने सिर्फ झूठी गारंटी दी और अब वो सिर्फ सत्ता सुख भोगने में लगे हुए हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भाजपा लगातार सरकार के खिलाफ आवाज उठा रही है और आने वाले समय में भी आम जनता के हित में विपक्ष मजबूती से खड़ा है।
आमजन की आवाज को मजबूती से उठा रहा विपक्ष: अमित
