तूफान मेल न्यूज,शिमला।हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक तस्कर को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल के प्रभारी एएसआई अंबी लाल राणा ने गुप्त सूचना के आधार पर जब संजौली के एक गेस्ट हाउस में दबिश दी तो यहाँ 8.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले में कोटखाई के रहने वाले 28 वर्षीय आदित्य चंदेल को हिरासत में लिया गया।
उधर, एएसपी सुनील नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने गेस्ट हाउस में दबिश देकर एक तस्कर से चिट्टा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
8.12 ग्राम चिट्टा बरामद,एक युवक को लिया हिरासत में
