तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सेसराम आजाद ने कहा कि कांग्रेस सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल चुनौती पूर्ण रहा,वाबजूद इसके जनता को सरकार ने आपदा के बाद राहत मैन्युअल को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आशिंक रूप से जिनका नुकसान हुआ है उन्हें एक लाख व जिनका चाहे कच्चा हो या पक्का मकान उसके क्षतिग्रस्त होने पर सात लाख रुपए किए गए। वे यहां प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ जिला महासचिव संजय गुप्ता,भगवान दास व बरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव धर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो दस गारंटियों का वादा किया था सरकार उस ओर अग्रसर है। सरकार ने सबसे पहले ओपीएस बहाल कर अपनी पहली गारंटी पूरी की। उसके बाद युवाओं के लिए 680 करोड़ रूपए का स्टार्ट अप फंड से युवाओं को रोजगार कमाने के अवसर प्रदान करवाए। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट स्कूल जिसमें पहली कक्षा से ही बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वहीं चौथी गारंटी महिलाओं के लिए 1500 ₹ की शुरुआत ऐतिहासिक निर्णय हैं। यह गारंटी लाहुल- स्पीति जिले से चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से दो रुपए के हिसाब से गोबर खरीदने का कार्य शुरू होगा वहीं बिडो महिलाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा सरकार देगी यह निर्णय भी सराहनीय है। इसके अतिरिक्त एक लाख 67 हजार महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 1200 से 1500 कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो बोलती है वोह करती भी है। लेकिन विपक्ष को यह काम रास नहीं आ रहे हैं इसलिए उछलकूद कर रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी घोषणाएं पूर्ण होगी जो कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में की है। उन्होंने कहा कि भाजपा कह रही है कि 3300 करोड़ प्रदेश को दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह कर रही है। जो पैसा केंद्र ने दिया वोह राहत पैकेज नहीं बल्कि हमारा ही पैसा दिया जो आना था। उन्होंने कहा कि यह बजट रूटीन बजट था जिसमें 2700 करोड़ तो प्रधानमंत्री सड़क योजना दूसरी फेस का है। जो 600 करोड़ भी दिया है वह भी रूटीन बजट है। उन्होंने कहा कि हम 12000 करोड़ आपदा में हुए नुकसान का विशेष पैकेज मांग रहे हैं और भाजपा नेताओं ने विधानसभा में पारित प्रस्ताव पर साइन तक नहीं किए और अब धरने दे रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो दस गारंटियों का वादा किया था सरकार उस ओर अग्रसर:सेसराम आजाद
