तूफान मेल न्यूज,तपोवन। आज हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले ही भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ऐसे में शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही तपोवन विधानसभा परिसर में हंगामा देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित भाजपा सरकार में पूर्व विधायक और मंत्री रहे सुखराम चौधरी, हंसराज, बिक्रम, विपिन परमार सहित अन्य ने सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकला।
भाजपा विधायकों ने सूक्खू भाई-सुक्खू भाई, दस गारंटियां किथे पाई…नारे लगाए। भाजपा विधायकों ने फ्लेक्स, बैनर को एप्रन की तरह गले में पहन कर विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 1500 चले हुए संस्थानों को बंद कर दिया। गारंटियों से लोगों को ठगा और कोई काम नहीं किया।
जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने इस 1 साल में अब तक हजारों का कर्ज लिया है और गारंटी का कोई अता-पता भी नहीं है।