तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा की नवगठित कोर कमेटी की प्रथम बैठक का 17-12-2023 को रीवर बैंक सोलह खड, मण्डी में आयोजन किया गया। जो अपने आप एक नवीन प्रयोग था और यह प्रयोग सभी कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा सराहा गया और एक सफल आयोजन हुआ। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष एवं कोर कमेटी चेयरमैन पंडित मनमोहन गौतम ने अपने संबोधन भाषण में सभा की सभी बारीकियों पर सभा के सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया। जैसे सर्व प्रथम सभा के चेयरमैन ने कोर कमेटी के सभी प्रस्ताव एक-एक करके प्रस्तुत किये और उन पर चर्चा करने के लिए भी आग्रह किया लेकिन निर्णय लिया गया कि अंत में ही सभी प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी तदोप्रांत बनाए जाने वाले विभागों की भी घोषणा की गई। जिससे हर किसी कार्य को करने में सुगमता हो और यह ब्राह्मण सभा सुचारु रुप से चलने में सक्षम हो। इसमें सरकार की तरफ से गठित किए जाने वाला ब्राह्मण बोर्ड / परिषद पर भी बल दिया गया और निर्णय भी लिया गया कि अगर कोई इस प्रकार का बोर्ड/परिषद भुतकाल में बनाया गया है तो क्या वह आज भी सक्रिय है या फिर से गठित करने की आवश्यक्ता है। जो सरकार से विचार विमर्श कर सके और अपनी समस्याओ से सरकार को अवगत करवा सके। इसी बीच कुछ ज्वलंत मुद्दे भी रहे जैसे आरक्षण पर जो सिर्फ और सिर्फ आर्थिक आधार पर होना और संपूर्ण जीवन में एक ही वार एक ही पिढी के लिए होना चाहिए एवं नशा निवार तथा बच्चों को अच्छे संस्कारों से सुदृढ करने के लिए प्रेरित किये जाने का काम यह ब्राह्मण सभा करेगी। इसमें सभी ने अपने-अपने सुविचार प्रस्तुत किए, जिसमें पंडित डा. भुपिन्द्र गौतम ने इस सभा के लिए तन मन से काम करने के लिए सभी सदस्यों का आवाहन किया।
हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा की कोर कमेटी की बैठक का सफल आयोजन सफल आयोजन
