तूफान मेल न्यूज,ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के सदर थाना के तहत अप्पर बसाल में बाइक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
वही मृतक महिला के बेटे नंद लाल निवासी अप्पर बसाल ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। लिहाजा पुलिस ने बाइक चालक लोअर बसाल निवासी रोहित के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ज्ञानो देवी पत्नी जुल्फी राम वार्ड नंबर चार, अप्पर बसाल जब रोड क्रॉस कर रही थी तो तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला बुरी तरह से जख्मी हुई और मौके पर ही बेसूध हो गई।
जिसके बाद उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन यहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने पुष्टि की है।
बाइक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत
