तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भुट्टिको ने अपना 79 वां स्थापना दिवस बडे धुमधाम से मनाया,खेलों का किया आयोजन
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देश की अग्रणी सहकारी सभा भुट्टि वीवर्ज कोआप्रेटिव सोसाईटी द्वारा अपना 79 वॉ स्थापना दिवस बडे धुमधाम से मनाया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सभा गा्रउड में खेलो का आयोजन किया गया जिसमें महिला व पुरूष की कव्बडडी, रस्साकस्सी, मटकी फोड व मयुजिकल चैयर प्रतियागिता का आयोजन किया गया जिसमें सभा के बुनकरों व सदस्यों द्वारा बडे हर्षोल्लास के साथ भाग लिया गया। मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मन्त्री एव अध्यक्ष भुट्टिको श्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने शिरकत की। सभा अध्यक्ष एंव पूर्व वागवानी मंत्री श्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी व बुनकर सदस्यों को बधाई एंव सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सभा जिस उचाई पर पहुची है उसके पीछे स्व0 ठाकुर वेदराम द्वारा प्रदान की गई ठोस नीव को नकारा नही जा सकता उन्हीं के सद प्रयासों से सभा को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्ही की सोच को हमनें आगे वढ़ाते हुए सभा को प्रगति के नये आयाम पर स्थापित करने का प्रयास किया है जिसके सार्थक परिणाम आज हमें प्राप्त हो रहें हैं।
भुट्टिको ने अपनी पहचान को न केवल कुल्लू जिला, प्रदेश व देश में स्थापित किया है अपितु आज भुट्टिको के हथकरघा उत्पाद वैशविक वाजार में अपनी उपथिति को वखूवी दर्ज करवा रहें है। कोविड महामारी व हॉल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण सभा को बहुत ही मुशकिल दौर से गुजरना पड़ रहा है। सभा की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है वावजूद इसके भी सभा हर मुशकिल परस्थिति में मजवूती के साथ आगे वढ़ रही है। स्थापना दिवस के अवसर पर सफल सहकार मोहर सिह, उद्यमी बुनकर सेस राम व विशिष्ट शिल्पी आशा देवी को सम्मानित किया गया व खेल-कूद प्रतियोगिता कब्बडडी में पुरूष टीम में प्रथम स्थान के लिए भुट्टिको वॉयस व ़िद्वतीय स्थान के लिए पटेल हाउस व महिला कब्बडडी टीम में प्रथम स्थान के लिए इन्दिरा हाउस व द्वितीय स्थान के लिए लक्ष्मी हाउस, रस्साकस्सी मेें प्रथम स्थान पुरूष वर्ग में भुट्टिको वॉयस द्वितीय स्थान में कर्मचारी वर्ग महिला वर्ग रस्साकस्सी में प्रथम स्थान लक्ष्मी हाउस व ़िद्वतीय स्थान कर्मचारी वर्ग ,मटकी फोड में प्रथम स्थान अजय व म्युजिकल चैयर में प्रथम स्थान के किरन, द्वितीय स्थान के लिए अनुराधा व तीसरे स्थान के लिए भावना को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कांगड़ा बैक की निदेशक प्रेतलता ठाकुर, मलोहर लाल ठाकुर पूर्व ए.डी.डी.ई.ओ., सुरेन्द्र ठाकुर भूपेन्द्र सभा उपाध्यक्ष, रोहित ठाकुर मोहर सिंह, निदेशक आत्मा राम, मदन लाल, टिकम राम, निर्मला, ईन्द्रा देवी, कलावती, मुख महाप्रबंधक विजय ठाकुर, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, महाप्रबंणक रूप सिह, किशन ठाकुर, सूरती देवी, नीना ठाकुर, ओम प्रकाश, दिनेश, अनूज वीना देवी, शालनी ठाकुर, व अन्य कर्मचारी व बुनकर सदस्य उपस्थित रहें।