तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास स्थल शास्त्री नगर में मिलने के लिए पहुंची। वह रविवार को करीब 10:30 बजे यहां पहुंची और बॉलीवुड अभिनेत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ करीब 1 घंटे तक चर्चा की। बता दें कि बीते दिनों कंगना विनोद विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित सोशल मीडिया मीट के दौरान बिलासपुर आई थी । उसके बाद कंगना अपने मनाली घर पर वापस लौट गई थी। जहां पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आने की जानकारी मिलने पर रविवार को कंगना उनसे मिलने के लिए उनके निवास स्थान शास्त्री नगर पहुंची और उनसे राजनीतिक चर्चा की। गौर रहे कि बीते कुछ समय से कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की बात मंडी या अन्य किसी संसदीय क्षेत्र से चल रही है वहीं लगातार कंगना रनौत भी भाजपा के तमाम बड़े नेताओं से अपना संपर्क बनाए हुए हैं।

जहां बीते दिनों कंगना रनौत देश के प्रधानमंत्री सहित बड़े नेताओं से मुलाकात कर रही है तो वहीं बिलासपुर में हुए आरएसएस के कार्यक्रम में भी कंगना ने अपनी भागीदारी जताई । उसके बाद से कंगना रनौत की किसी क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चाएं बढ़ गई है। वहीं आज एक बार फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस तरह से कंगना लगातार भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रही हे। उसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना रनौत आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी हो सकती है या फिर भाजपा कंगना को आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान अपना ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भी आगे ला सकती है। कंगना को कहां से चुनावी मैदान में उतारा जाता है यह भविष्य के गर्व में है लेकिन यह तय हो चुका है कि कंगना अब लोकसभा जाना चाहती है।