गोसदन के संचालन सहित सभी सात वार्ड में होने वाले विकास कार्यों बारे हुई चर्चा
गृह कर को लेकर हुआ सर्वे, शहर वासियों को एक समान लगेगा गृह कर
तूफान मेल न्यूज,मनाली।
नगर परिषद ने मनाली शहर में अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। शहर को साफ व सुथरा रखने के लिए व्यापार मंडल का सहयोग लेने पर भी विचार हुआ। नगर परिषद में आयोजित मासिक बैठक में सभी सात वार्डों में होने वाले विकास कार्यों बारे चर्चा हुई। गोसदन के संचालन को लेकर भी रणनीति बनाई गई। गृह कर को लेकर सर्वे पूरा हो गया है। अब शहर वासियों को एक समान गृह कर लगेगा। बैठक की जानकारी देते हुए नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि शहर में तीन हाई मास्क लाइटें लगा दी गई है जबकि तीन जल्द ही लगाई जाएगी। बाई पास में नेशनल हाइवे ने लाइट लगाने की बात कही थी लेकिन उन्होंने नहीं लगाई। अब नप मनाली ही बाई पास में स्ट्रीट लाइट लगाएगा। उन्होंने कहा कि माल रोड के सौंदर्यकरण का कार्य अटका हुआ है। नप चार बार टेंडर प्रक्रिया करवा चुकी है लेकिन दो ही लोगों द्वारा टेंडर भरने से प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। हालांकि तीन बार टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने पर दो लोगों द्वारा भरे टेंडर खोले जा सकते हैं लेकिन एसडीओ की गलती से फ़ाइल डायरेक्टरेट से सेक्टरेट में ही घूम रही है। जैसे ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी वैसे ही लगभग 70 लाख की लागत से माल रोड का सौन्दर्यकरण होगा। उन्होने कहा कि गृह कर को लेकर सर्वे हो गया है। सभी को अब एक समान गृह कर लगेगा। सभी सात वार्डों में विकास के कार्य किये जाएंगे। विधायक भुवनेश्वर गौड़ व लोगों के सहयोग से गोसदन का सफल संचालन किया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष मनोज कुमार, पार्षद नवीन तनवर, चंद्रा पदान, पार्षद सुनीता, पार्षद ललिता, मनोनीत पार्षद रानू, जगदीश, धर्मपाल, बलबीर मौजूद रहे।
अवैध कब्जा धारियों पर होगी कार्रवाई, सख्त हुई नप मनाली
