बूढ़ी दिवाली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विक्की चौहान ने खूब जमाया रंग
तूफान मेल न्यूज,आनी
कुल्लू जिला के निरमण्ड में मनाये जा रहे जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेले की तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या सुप्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान के नाम रही। ,
मेले की तीसरी और अंतिम स्टार सांस्कृतिक संध्या में विक्की चौहान ने जैसे ही अपनी सुरीली आवाज में कार्यक्रम शुरू किया तो उनके दीवानों ने अपनी सीटियों की गूंज से पूरे कस्बे को गुंजायमान कर दिया।
विक्की चौहान ने चम्म चमाण्दे हो के साथ की।जिसके बाद विक्की चौहान ने डाली झूमा,खुश तू रोहे मेरिया बाइटुआ, भाई जी बात है ऐसी, चुड़ पूरा जाना चुड़पुरा, और भाई जी ठीक ठाक, ओरी आजा तू बेश मेरी कारो दी,आज म्हारे पिणी पिलानी,पहाड़ी बन्दे ज़ाहित दर्जनों हिट गाने गाकर श्रोताओं को अपनी अपनी सीटों पर खड़े होकर नाचने पर विवश कर दिया।
जबकि विक्की चौहान से पहले इंडियन आइडल फेम ममता भारद्वाज, रमेश ठाकुर, विक्की राजटा, रामेश्वर शर्मा आदि अनेक कलाकारों ने हिंदी पंजाबी,पहाड़ी,एक से बढ़कर एक गाने गाकर दर्शकों को बांधे रखा।