कहा ,सरकार और प्रशासन भी रखे पूर्व सैनिकों का ख्याल
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला कल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला लाहौल स्पीति एवं कुल्लू भूतपूर्व सैनिक लीग के द्वारा जिला स्तरीय विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान जहां विभिन्न युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को याद किया गया। तो वही भूतपूर्व सैनिकों को पेश आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। वहीं जिला प्रशासन व सरकार के द्वारा विजय दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित न करने पर भी भूतपूर्व सैनिक नाराज दिखे। जिला कुल्लू एवं लाहौल स्पीति बहुत पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष सेवानिवृत्ति ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर ने कहा कि 1971 में 16 दिसंबर को भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाए थे और पाकिस्तानी सेना के हजारों सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। जिसके चलते इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि 1971 की लड़ाई में जिन भारतीय वीर सैनिकों ने देश की खातिर जान गंवाई। इस दिन भी उन वीर सैनिकों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शहीद वीर सैनिकों की याद में 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा गया। इसके अलावा विजय दिवस के दौरान पूर्व सैनिकों और युद्ध विधवाओं की वीर नारियों की समस्याओं पर भी चिंतन किया गया और यथासंभव उनकी समस्याओं का समाधान करने की भी कोशिश की गई। वही, टीएस ठाकुर ने कहा कि पूर्व सैनिक लीग द्वारा आज यहां पर शहीद विजय दिवस मनाया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि शहीद दिवस प्रशासन की तरफ से इस दिवस को मनाया जाना चाहिए था। लेकिन सरकार व प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर का कहना है कि आज सेना के जवानों की वजह से पूरा भारत सुरक्षित है और आमजन खुली हवा में सांस ले रहा है। ऐसे में सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए भी सरकार को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों को जो समस्याएं पेश आ रही है उसे पर भी सरकार को मंथन करना चाहिए।
ढालपुर में पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस
