80 वर्ष की आयु के लाहौल ओर कुल्लू के सभी पेंशनरों को किया जाएगा सम्मानित , लंबित पड़ी मांगों पर भी की जाएगी चर्चा
तुफान मेल न्युज, कुल्लू।
17 दिसम्बर को जिला स्तर पर पेंशनर दिवस को महिला मंडल भवन शास्त्रीनगर कुल्लू में लाहौल ओर कुल्लू के पेंशनरों द्वारा संयुक्त रूप से मनाया जाएगा। शुक्रवार को पेंशनर दिवस के बारे में जानकारी देते हुए राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सेस राम ठाकुर, महासचिव मोहर सिंह ठाकुर और वित्त सचिव भादर चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम जिला सिविल पेंशनर एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू अखिल भारतीय पेंशनर वीक्स 2023 राज्य स्तर पर मनाया जाना निश्चित किया गया था जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बतौर मुख्यातिथि बुलाया जाना तय किया गया था परंतु इस बीच मुख्यमंत्री के सरकारी विदेशी दौरे के कारण इस राज्य स्तरीय पेंशनर दिवस को रद्द कर दिया गया है। अब यह पेंशनर दिवस जिला स्तर पर 17 दिसंबर 2023 को महिला मंडल भवन शास्त्री नगर कुल्लू में लाहौल ओर कुल्लू जिला सभी पेंशनरों के द्वारा संयुक्त रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान 80 वर्ष की आयु के सभी पेंशनरों को सम्मानित किया जाएगा तथा नए पेंशनरों को एसोसिएशन में शामिल होने पर उनका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान पेंशनरों द्वारा लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही नौकरी के दौरान जिन कर्मचारियों की मृत्यु हो जाती थी तो उनके परिवार के किसी सदस्य को नोकरी का प्रावधान भी किया जाता था साथ ही पारिवारिक पेंशन भी मिलती थी जिसे कुछ समय से घरेलू आय में जोड़ा गया है जोकि सरासर गलत है। इसलिए
पारिवारिक पेंशन को घरेलू आय से हटाया जाए। अध्यक्ष सेस राम ठाकुर ने सभी पांचों ब्लाकों के पेंशनरों से अपील है, कि निर्धारित तिथि पर महिला मंडल भवन शास्त्री नगर में समय दस बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर बैठक में भाग लें।