Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,आनी
उपमंडल अधिकारी निरमंड मनमोहन सिंह ने शील से जुआगी के लिए पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस बस के आरंभ होने से निर्माण उपमंडल की जुआगी पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव.लगभग 800 जनसंख्या लाभान्वित होगी । साथ ही क्षेत्र के किसानों और बागवानों को अपने उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में भी आसानी होगी. गौर हो कि इससे पूर्व किसानों को अपने उत्पाद रज्जु मार्ग अथवा पीठ पर उठाकर ही मंडी तक पहुंचाने पड़ते थे।
बस के आरंभ हो जाने से ग्राम पंचायत जुआगी के लोगों में खुशी की लहर है तथा लोग आज अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने इस दौरान प्रदेश सरकार . मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू .लोक निर्माण तथा युवा सेवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह का सड़क निर्माण व बस आरंभ करने के लिए आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य द्वारा शुक्रबार को लगभग 7.5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 10 किलोमीटर शील से जुआगी सड़क का लोकार्पण करना था. परंतु किन्ही अपरिहार्य कारणों से वह इसमें शामिल नहीं हो सके. उन्होंने उपमंडल अधिकारी निरमंड मनमोहन सिंह को लोगों की सुविधा के लिए बस आरंभ करने के निर्देश दिए थे।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुल्लू सेस राम आजाद. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा. पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी रहे बंसी लाल. एसई रामपुर पारसंग नेगी. डीएसपी आनी चंद्रशेखर. ग्राम पंचायत जुआगी की प्रधान रोशना ठाकुर व अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।