तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में सुख की सरकार के सफलता पूर्वक एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कांगड़ा में विशाल जनसभा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। जिसमें कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो दस गारंटियों का वादा किया था उसमें से तीन गारंटी को पूरा कर दिया है। यह बात लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि पहला पुरानी पेंशन, दूसरा युवाओं के लिए 680 करोड़ रूपए का स्टार्ट अप फंड, तीसरा स्मार्ट स्कूल जिसमें पहली कक्षा से ही बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा एवं चौथा महिलाओं के लिए 1500 ₹ की शुरुआत लाहुल- स्पीति जिले से चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दी गई है। जिसके लिए मैं अपनी तरफ से तथा समस्त लाहौल स्पीति की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं और साथ में यह भी बताना चाहता हूं कि पूर्व मंत्री रामलाल ने मुझ पर जो झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं उन्हें सिरे से खारिज करते हुए उन्हें खुले तौर यह चुनौती देता हूं कि बचकानी हरकतें छोड़ कर लाहुल-स्पीति के विकास से संबंधित विषयों पर खुली मंच पर बहस करें। जनता को पता है कि वो 15 साल तक सत्ता में रहें हैं जिसमें 10 साल वो मंत्री भी रहे हैं लेकिन सिर्फ मंत्री बनने से कुछ नहीं होता है काम करने की मंशा जरूरी होती है। जबकि मैं दूसरी बार विधायक बना हूं और मेरे काम और उनके काम में अंतर साफ नजर आता है। रामलाल पर उच्च न्यायालय में मानहानि का दावा पेश कर जवाब तलब किया जाएगा।
बचकानी हरकत छोड़ खुले मंच पर बहस को आएं राम लाल मार्कंडेय,बोले रवि ठाकुर
