तूफान मेल न्यूज,आनी
आनी खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंगश में
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बुधवार को सात दिवसीय शिविर के समापन पर कार्यक्रम की खूब धूम रही। इसमें एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति की गई तथा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया। समापन समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि अतिथि को बैज.टोपी व मफलर पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यआतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि स्वयं सेवी बच्चों ने दीप वंदना कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे एनएसएस शिविर में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें ताकि इस तरह के शिविरों में बच्चों का हर तरह का ज्ञान सीखने को मिलता है और उनमें समाज सेवा की भावना भी जागृत होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से बच्चे अपने जीवन में व्यवहारकुशल. नैतिक. संवेदनशील तथा मददगार बनते हैं । उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना बहुत जरूरी है। इस समारोह में बच्चों ने संस्कृत गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रवक्ता उमाशंकर दीक्षित ने किया। बच्चों द्वारा मंच पर समूहगान.हिमाचली नाटी.एकांकी नाटक तथा कुल्लवी नाटी इत्यादि मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों ने साफ सफाई.नशा निवारण तथा शिक्षा की अनिवार्यता पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर जागरूकता का संदेश दिया। इस समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। उन्होंने बच्चों को एनएसएस शिविर में बेहतर कार्य करने तथा कार्यक्रम की सफलता पर सबको बधाई दी । एनएसएस कार्यक्रम के प्रभारी बृजलाल ठाकुर ने सात दिवसीय कार्यक्रम की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। जबकि सह प्रभारी बिपा वर्मा ने जोशीले विचार व्यक्त करते हुए सभी को एक ऊर्जावान व्यक्तित्व होने का संदेश दिया। हिंदी प्रवक्ता डोला राम शर्मा ने अपने अमूल्य विचारों से बच्चों को प्रेरित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि संतोष ठाकुर. प्रधानाचार्य निर्मल कुमार.एमसी के सदस्य बृजलाल. जगदीश चंद. श्याम लाल. एनएसएस प्रभारी बृजलाल ठाकुर .सह प्रभारी बिपा वर्मा.प्रवक्ता डोलाराम शर्मा.उमाशंकर दीक्षित. रमेश ठाकुर.भागचंद.देवानंद ठाकुर.मैडम हुनीता. संदीप चौहान. विकास शर्मा.चंदाराम.सुभाष ठाकुर . चमन ठाकुर. खिला देवी. हेमलता तथा नीलमा देवी समेत अनेक लोग मौजूद थे।