तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। सोमबार को सायं 4 बजे साहित्य कला एवं सांस्कृतिक परिषद् व सूत्रधार कला संगम कुल्लू के सयुंक्त तत्वाधान में सूत्रधार भवन सर्वधि के सभागार में स्व. लाल चंद प्रार्थी की 40वीं पुण्यतिथि पर भाव्विनी श्रधांजलि का आयोजन किया जायेगा | ये जानकारी सूत्रधार कला संगम में हुई बैठक के दोरान सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने दी | इस बैठक में सूत्रधार कला संगम के मुख्य सदस्य बरिष्ठ उपाध्यक येनेन्द्र कपूर , उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह , मीडिया एवम् जन सम्पर्क प्रभारी राजेश शानू , भण्डार प्रभारी तिलक राज , एवम पंडित विद्या सागर उपस्थित रहे | जिसमे सूत्रधार संगीत अकादमी के प्राचार्य पंडित विद्या सागर जी के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सूत्रधार के प्रशिक्षुयो के द्वारा लाल चंद प्रार्थी को गीत एवं संगीत के माध्यम से भाव्विनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी | लाल चंद प्रार्थी शेरे कुल्लू के नाम से विख्यात थे बह एक कुशल राजनेता होने के साथ साथ गीतकार संगीतकार एवम् उत्कृष्ट साहित्य वित के नाम से भी हिमाचल के साथ साथ पुरे देश में प्रसिद्ध थे |
दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए बतलाया की इस सांस्कृतिक संध्या में मुख्या अतिथि संजीव भारद्वाज राजपत्रिक कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष उपस्थित होंगे जबकि साहित्य कला एवम सांस्कृतिक परिषद् के अध्यक्ष अनुराग प्रार्थी की भी विशेष उपस्थिति रहेगी
स्व. लाल चंद प्रार्थी की 40वीं पुण्यतिथि का होगा आयोजन
