Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सड़क संघर्ष समिति ने दिया 31 दिसम्बर का अल्टीमेटम
तूफान मेल न्यूज,आनी:-बरसातों के जख्म आनी विधानसभा क्षेत्र में अब तक नासूर बने हुए हैं।
खासकर लोक निर्माण विभाग की कई सड़कों पर बरसातों के बाद से आज तक करीब 7 माह बाद भी बस सेवाएं नहीं चल पाई हैं।फलस्वरूप अब लोगों में रोष पनपने लगा है। आनी विकास खण्ड की आनी, जाबन, नमहोंग, दलाश, तलुना , बयूँगल आदि 6 सेब बहुल पंचायतो की प्रमुख सड़क आनी-बशता सडक पिछले 7 महीने से बड़े वाहनों खासकर बसों के लिए अवरुद्ध पडी है।
फलस्वरूप सरौती.खोड़ा.जिखटी.डमौहर.खोई.
पच्छल.देऊरी.लारजी पानी.शरण.दोघरी.निग़ाली कैंची.टिकरी कैंची.कष्टा.थबोली.थनोग आदि दर्जनों गांवों की सैंकड़ों जनता बस सेवा से महरूम है।
जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में लोक निर्माण विभाग के प्रति रोष है।
वहीं आनी-बशता सड़क संघर्ष समिति ने भी विभाग को 31 दिसम्बर तक का अल्टीमेटम दिया है, जिसके बाद संघर्ष समिति ने धरना प्रदर्शन करने का मन बनाया है।
आपको बता दें कि सड़क पर भेरड़ नाला से आगे जगह – जगह पर डंगे गिरे हैं,कलवट टूटे पडे है।
डंगो का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है,जो चिंता का विषय है।
जहाँ जहाँ डंगे क्षतिग्रस्त है वहाँ से छोटी गाडियों का गुजरना भी जान जेखिम में डालने वाला है। इस सड़क पर भैरड नाला, सरौती नाला और निगाली कैंची में स्थिति बहुत ही खस्ताहाल है।
आनी से रुना बाया निगाली कैंची दलाश तक जाने वाली क्षेत्र की ये प्रमुख सडक पिछले कई महीनों से बड़े वाहनों के लिए अवरुद्ध होने से लोगों को बेहद परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।
खासतौर पर बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को बेहद परेशानी हो रही है।
आनी बशता सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष भाग चन्द वर्मा ने बताया कि कछुआ गति से चल रहे कार्य को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई बार चेताया भी गया।
यहां तक कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को साथ लेकर मौका भी दिखाया गया।
बावजूद इसके कोई गति अभी तक मुरम्मत और निर्माण कार्य में दिखाई नहीं दे रही।
ऐसे में सड़क संघर्ष समिति ने चेताया है कि यदि 31 दिसम्बर तक इस सड़क पर बस सेवाएं नहीं चली तो 01 जनवरी के बाद सड़क संघर्ष समिति आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
वहीं इस बारे में लोक निर्माण विभाग के दलाश सबडिवीजन के एसडीओ ज्ञान भारती का कहना है कि जुंडवा से निग़ाली कैंची तक सड़क बहाल कर दी गयी है, जबकि रुना से आगे धार गांव के नीचे तक भी सड़क बहाल है।
केवल 4 किलोमीटर का भाग है जहाँ मुरम्मत कार्य प्रगति पर है। जिसे जल्द बहाल कर दिया जाएगा