तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखो विडीओ,,,,,,,.,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने एक वर्ष में किया कुछ नहीं और जश्न मनाया जा रहा। उन्होंने कहा कि आपदा में जश्न मनाना ठीक नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि
जनता आपदा से त्रस्त है और कांग्रेस जश्न मना रही है। कांग्रेस का एक साल बहुत ही निराशाजनक रहा है। कोई भी विकास नहीं हुआ है। एक साल के भीतर 12,000 करोड़ रुपए का ऋण ले चुकी है। ऐसे में काग्रेस किस बात का जश्न मना रही है,एक साल में कांग्रेस की कोई उपलब्धि नहीं है। दस गारंटियों में से एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है। बीजेपी कांग्रेस के एक साल को आक्रोश दिवस के रूप में मनाएगी। उन्होंने कहा 1200 संस्थान बंद किए और जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और एक वर्ष में एक नोकरी नहीं दी बल्कि उल्टी 10 हजार नोकरियां आउटसोर्स की खा गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से भरपूर मदद मिली है। जिन लोगों के घर आपदा में बह गए उनके लिए 9 हजार मकान दिए। पहले आपदा आई तो दो किस्तों में 362 करोड़ दिए,आपदा के अंतिम दौर में 200 करोड़ और दिया,400 करोड़ सीआरएफ के अंतर्गत दिया और 27 करोड़ प्रधानमंत्री सड़क योजना के तीसरे चरण को दिए। उन्होंने कहा कांग्रेस ने यह किया कि राहत राशि बांटते हुए देखा कि यह मेरा पुराना आदमी है और यह मेरा खास आदमी है और अपने आदमियों की सूची बनाई। जिनका नुकसान हुआ था उन्हें मुआवजा मिला नहीं और जिनका नुकसान नहीं हुआ था उन्हें मुआवजा दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।