तूफान मेल न्यूज, सोलन।
जिला सोलन में पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत शिवालिक नगर में एक महिला कामगार की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मृतका 27 साल की थी और बिहार राज्य की रहने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक, मृतका हरियाणा के मंड़ावाला में किराए के मकान में रहती थी और झाड़माजरी की दवा फैक्टरी में काम करती थी। इसी दौरान वह पैदल अपने काम पर जा रही थी कि खटाना बस सर्विस की एक निजी बस ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भिजवाया। साथ ही बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन के आरोप में मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है।