Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज की खबरें लाई रंग,परिवार में खुशी का माहौल
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। आखिर पर्यटन नगरी मनाली से लापता हुए नेपाल का रिटायर्ड फारेस्ट अधिकारी मिल गया है। परिवार की कोशिश व तूफान मेल न्यूज के समाचारों ने रंग लाया और रिटायर्ड अधिकारी भुंतर में मिल गया। उनकी तलाश में मनाली क्षेत्र में जुटे उनके परिवार के पास वह पहुंच गए हैं। वहीं कैनेडा में बैठा लापता पिता के वेट प्रमिर ने भी राहत की सांस ली है। प्रमिर ने बताया कि तूफान मेल न्यूज में समाचार प्रकाशित होने पर जब एक युवक ने समाचार पढ़ा और उस पर फोन नंबर देखा तो उस युवक बाबी ने बताया कि उनके पिता को कटराईं में देखा था,वह यहां आए और करीब दो घण्टे वहां बैठे रहे। तूफान मेल न्यूज ने जब बाबी से बात की तो बाबी ने बताया कि वह पैराग्लाइडिंग का काम करते हैं।

उनकी साइट पर उक्त वुजूर्ग की शक्ल का नेपाली आया था और उसे हिंदी नहीं आती थी। करीब दो घण्टे वह वहां पर रहा। लेकिन इसके बाद रिटायर्ड अधिकारी बेद बहादुर केसी के लापता होने का समाचार भुंतर के एक युवक ने पढ़ा और उन्हें उसी तरह का वुजूर्ग भुंतर में घूमता मिला। युवक ने समाचार में प्रकाशित फोन नंबर पर बात की कि आपके पिता के शक्ल का व्यक्ति यहां घूम रहा है। इसके बाद उन्होंने उसे खाना खिलाया और गाड़ी में बिठाकर वुजूर्ग को मनाली उनके परिवार के पास पहुंचाया। लापता वुजूर्ग का परिवार पहले से ही मनाली क्षेत्र में उसकी तलाश में जुटे थे। लापता वुजूर्ग को मिलने के बाद उनके परिवार में वेहद खुशी का माहौल है और इस खुशी में जश्न भी मनाया गया। वेद बहादुर केसी के परिवार ने तूफान मेल न्यूज का आभार प्रकट किया है और यहां के मीडिया की तारीफ की है। कैनेडा में रह रहे बेटे ने बताया कि तूफान मेल न्यूज ने उनकी खबर प्रकाशित न की होती तो उन्हें अपने पिता को तलाशने में मुश्किलों का सामना करना पड़ना था। जिस युवक ने वुजूर्ग का सुराग दिया है उसे 20 हजार का नाम भी दिया गया है।