Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी कि रेडक्रॉस कुल्लू द्वारा आदर्श जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से विकास ख नग्गर की ग्राम पंचायत राऊगी तथा नग्गर में दिव्यांगता पुनर्वास, आंकलन शिविरों का आयोजन किया गया । इन शिविरों में 33 दिव्यांगजनों का पंजीकरण हुआ । इन शिविरों में 25 ऐसे दिव्यांगजन पाट गए जिनकी दिव्यांगता का आकलन मेडिकल बोर्ड द्वारा हो चुका है तथा उनकी दिव्यांगता को हुष्टिगत उनकी पुनर्वास आवश्यकताओं का आकलन करते हुए 2 व्यक्तियों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए मौके पर केस तैयार किये गए । इसके अतिरिक्त 0 से 6 वर्ष तक की आयु के 5 बच्चे जिनके विकास में देरी पाई गई को चिन्हित किया गया तथा उन्हें प्रारंभिक हस्तक्षेप यूनिट में रेफर किया गया।
पाँच व्यक्तियों की ऑडियोमेट्री करके उनकी सुनने की क्षमता का आकलन किया गया तथा उन्हें इस माह के पहले शनिवार को मेडिकल बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत होने का सुझाव दिया गया । उपरोक्त शिवरों में 8 नए दिव्यांगजनों की पहचान की गई तथा उन्हें जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें इस माह के पहले शनिवार को मेडिकल बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत होने का सुझाव दिया गया ।
उपरोक्त शिविरों में उपस्थित लोगों को विकलांगता की शीघ्र पहचान करने, विकलांगता की रोकथाम बारे तथा सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । इन शिविरों में स्थानीय निवासी, संबंधित पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत सदस्यों, आशा वर्करों व आंगनबाड़ी वर्करों ने भी भाग लिया ।