तूफान मेल न्यूज,मनाली। मनाली क्षेत्र के 29 शराब के ठेके बंद कर सील कर दिए हैं। यह ठेके आबकारी एवं कराधान विभाग ने किए हैं। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने डेढ़ करोड़ की किस्त नहीं भरी है। जिस कारण विभाग ने यह ठेके सील कर दिए हैं। उधर आबकारी कराधान के उपायुक्त नरेंद्र सेन ने खबर की पुष्टि की है
मनाली क्षेत्र के 29 शराब ठेके हुए सील
