बुहानबिल के पास सड़क में निजी डंगा लगने से है दिक्कत
पीडब्ल्यूडी विभाग मालिकाना हक तलाशने में जुटा,जनता परेशान
तूफान मेल न्यूज,आनी
पीडब्ल्यूडी के दलाश उपमण्डल के तहत आनी-अमरबाग-बारवी-दलाश सड़क पर पिछले करीब साढ़े चार महीनों से बस सेवा नहीं दौड़ पाई है। अमरबाग से कुछ दूरी पर बुहानबिल में नीचे सड़क का डंगा गिरा है, जिससे भूमि मालिक को नुकसान भी हुआ है। जबकि दूसरी ओर पहाड़ी की तरफ किसी ने सड़क से अपनी निजी भूमि पर सुरक्षा दीवार लगा डाली है। अब विभाग के सामने एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई की स्थित बनी हुई है। जिसमें क्षेत्र की जनता पिस रही है। नतीजा यह है कि अमरबाग से आगे वाया बारवी होकर बुहानबिल, बराण्डी, टिप्पलदढ़,बारवी,बशता आदि गांवों के लोग बस सुविधा से वंचित हैं। हालांकि एक वैकल्पिक सड़क अमर बाग से वाया कण्डागई होकर दलाश के लिए थी भी, लेकिन वह भी बरसातों के बाद से लेकर अब तक बाधित है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हज की क्षेत्र के कई रूटों पर कई कई माह से बसें नहीं दौड़ पा रही हैं, और जनता परेशान है। पीडब्ल्यूडी के दलाश सबडिवीजन के एसडीओ ज्ञान भारती का कहना है कि विभाग ने सड़क को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने का हर सम्भव प्रयास किया, जेई ने नोटिस तक दिया, लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया।जिसके बाद विभाग ने अपना मालिकाना हक तलाशने के लिए नराजस्व रिकॉर्ड खंगालने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।
एसडीओ ज्ञान भारती का कहना है कि अब रिकॉर्ड पीडब्ल्यूडी के हाथ मे आ गया है। अब सड़क के इस भाग की निशानदेही होगी और उसके बाद भी यदि उक्त व्यक्ति नहीं मानता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क को सभी तरह के वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा। बुहानबिल के समीप सड़क का डंगा गिरा है,जिसके कारण सड़क से नीचे भूमि मालिक को नुकसान हुआ है। जबकि सड़क के ऊपर की ओर एक व्यक्ति ने सड़क से ही दीवार देनी शुरू कर दी है, जिसका समाधान ढूंढा जा रहा है। जल्द समस्या दूर कर दी जाएगी।
-ज्ञान भारती, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, दलाश