तूफान मेल न्यूज,आनी। वनमण्डल आनी के चवाई वन रेंज के तहत पटारना के जंगलों में एक पिकअप से लकड़ी के सात नग पकड़े गए हैं। चवाई वन परिक्षेत्र के कार्यकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बीती रात को किसी ने गुप्त सूचना दी कि एक गाड़ी में कायल की अवैध लकड़ी लादी गयी है। जिसके बाद राकेश कुमार वन विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मौके ऑर्ड पहुंचे और साथ ही पुलिस को भी सूचित किया।

मौके पर पाया गया कि पिकअप चालक फरार है।
जबकि मौके पर मदन लाल निवासी कण्डुगाड़ पाया गया। जिसने कुबूल किया कि उसने निजी इस्तेमाल के लिए ये लकड़ी लाई थी। जिसके बाद मदन के खिलाफ फारेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।