नंबरदारों और डॉक्यूमेंट राइटर को आ रही समसयाओ को सुना
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर ने तहसील परिसर का दौरा किया इस दौरान उन्होंने नंबरदारों और डॉक्यूमेंट राइटर की समस्याओं को भी सूना नंबरदार संघ के सदसयो ने सीपीएस को तहसील परिसर में आ रही समसयाओ के बारे में बतया की यहाँ पर नम्बरदारो को बैठे की उचित जगह नहीं है

और डॉक्यूमेंट राइटर को भी बाहर खुले में ही काम करना पड़ता है ऐसे में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने तहसीलदार कुल्लू को नंबररदारों और डॉक्यूमेंट राइटर की समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर ही आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा की नंबरदारों और डॉक्यूमेंट राइटर के लिए नया भवन बनाया जाएगा जिसके लिए उन्होंने एस्टीमेट भी बनाने के निर्देश जारी किया और तहसील भवन में ही वैकल्पिक व्यवस्था करते हुआ नंबरदारों और डॉक्यूमेंट राइटर को बैठने की जगह मुहैया करवाने के आदेश जारी किये
