काजा में  बी एस एन एल की हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस  फाइबर टू द होम की हुई आज लॉन्चिंग ,देखें वीडियो,,,


Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
Spread the love

महाप्रबंधक बीएसएनएल जेएस सहोता ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

कहा , स्पीति में 35  फॉर जी नेटवर्क  टावर स्थापित का है लक्ष्य , 6 टावर है पूरी तरह स्थापित

तूफान मेल न्यूज,काजा ।

देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जनजातीय क्षेत्र स्पीति के काजा में  शुक्रवार को भारत संचार निगम लिमिटेड ( बीएसएनएल) की हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस  फाइबर टू  द होम (एफ टी टी एच) की लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर  मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल जेएस सहोता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एडीसी राहुल जैन ने कहा कि एफ टी टी एच की सुविधा से सरकारी कार्य में तेजी आएगी। इसके साथ ही स्पीति के इन क्षेत्रों में दूर संचार की सुविधा से लोगों को काफी लाभ होगा। रोजगार के साथ साथ आपातकालीन  समय में सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल जेएस सहोता  ने कहा कि स्पीति में 35  फॉर जी नेटवर्क  टावर स्थापित करने है इनमें से 6 टावर पूरी तरह स्थापित हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश में 625 के करीब मोबाइल नेटवर्क टावर स्थापित होने है। यह टावर करीब उन 2700 गांवों में नेटवर्क मुहैया करवाएंगे जहां नेटवर्क की सुविधा नहीं है। स्पीति क्षेत्र में 45 करोड़ के आसपास रूपए का निवेश मोबाइल टॉवर पर खर्च किया जा रहा है। स्पीति के लोगों के लिए एफ टी टी एच की सुविधा विकास में नई इबारत लिखेगी।

उन्होंने कहा कि 799,999,1499 और 1799 रुपए के प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी थी। इस प्लान के साथ यूजर्स को OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स भी मिलते थे, जिनमें Disney+ Hotstar, Lionsgate, Shemaroo, Hungama, SonyLIV, ZEE5, Voot and Yupp TV भी शामिल है।

इस मौके पर  एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन, अरविंद शर्मा  बीएसएनएल, महा प्रबंधक शिमला,  उप  महा प्रबंधक बीएसएनएल  उपेंद्र पाठक आदि सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

यह है प्लान 

फाइबर बेसिक 3300 जीबी तक 40 एमबीपीएस फिर 4 एमबीपीएस स्पीड मासिक शुल्क 499 रुपए,

फाइबर बेसिक प्लस

3300 जीबी तक 60 एमबीपीएस फिर 4 एमबीपीएस मासिक शुल्क 599 रुपए,

फाइबर बेसिक प्लस कन्वर्जन एलएल एफटीटीएच (केवल सरकारी श्रेणी के लिए) 60Mbps से 3300GB तक  मासिक शुल्क 599,

फाइबर वैल्यू ओटीटी 1000 जीबी तक 100 एमबीपीएस फिर 5 एमबीपीएस + मुफ्त ओटीटी मासिक शुल्क 799 रुपए,

सुपर स्टार प्रीमियम प्लस

10 एमबीपीएस के बाद 2000 जीबी तक 150 एमबीपीएस मासिक शुल्क 999 रुपए ,

फाइबर प्रीमियम प्लस ओटीटी 15 एमबीपीएस + मुफ्त ओटीटी के बाद 3300 जीबी तक 200 एमबीपीएस मासिक शुल्क 1499 रुपए और फाइबर अल्ट्रा ओटी15 एमबीपीएस के बाद 4000 जीबी तक 300 एमबीपीएस + मुफ्त ओटीटी मासिक शुल्क 1799 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!