तूफान मेल न्यूज,मनाली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होटलियर एसोसिएशन द्वारा देवी हडिंबा के मंदिर में देव भोज का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रेस सचिव मनु शर्मा ने बताया की इस वर्ष भी देवी हडिम्बा के मंदिर में 6 दिसंबर को देव भोज का आयोजन किया जाएगा । शर्मा ने बताया की एसोसिएशन के प्रधान मुकेश ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष देव भोज का आयोजन किया जाता है उसी प्रकार से इस वर्ष भी देवी हडिम्वा के मंदिर देव भोज का आयोजन होटलियर एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। बताया की ठाकुर ने कहा कि यह देव भोज मनाली में पिछले पांच महीने से बाड़ के बाद पर्यटन को हुए भारी नुकसान पहुंचा है और आज भी मनाली का पर्यटन व्यवसाय हाशिये पर है तथा न ही मनाली का पर्यटन रफ्तार पकड़ सका है जिसको देखते हुए एसोसिएशन ने निर्णय लिया है की कुल्लू की अधिष्ठात्री देवी हडिम्बा की शरण में जाने के सिवाए कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है इसी के मद्देनजर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है की मंदिर में 6 दिसंबर को देव भोज का आयोजन किया जाएगा। बताया की इस भोज में जो होटलियर किसी भी तरह से आर्थिक रूप या श्रम दान सहित किसी भी प्रकार से सहयोग देना चाहते हैं वह निसंकोच सहयोग दे सकता है।
बताया कि यदि कोई भी होटलियर आर्थिक रूप से सहयोग देना चाहता है एसोसिएशन के बैंक एकाउंट मैं श्रद्धा दान अपनी राशि जमा करवा सकता है या एसोसिएशन के कार्यालय में आकर जमा करवा सकता है । ठाकुर ने बताया की सभी होटलियर देव भोज के लिए सादर आमंत्रित है । इसके अलावा जिला प्रशासन, मनाली प्रशासन ,सभी विभाग और सभी एसोसिएशन को भी आमंत्रित किया गया है।
पांच महीने से मनाली में ठप पड़े पर्यटन कारोबार से परेशान होटलियर देवी हडिम्बा की शरण मेंअच्छे पर्यटन कारोबार के लिए मनाली होटलियर एसोसिएशन द्वारा 6 दिसंबर को देव भोज का आयोजन :मुकेश ठाकुर
