तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। संघर्षमयी 27 वर्ष साथ-साथ खुशी-खुशी से बिताए और आज जीवन की हर खुशियां हमारे पास हैं। यह कहना है शांघड़ की गीता राणा व रुपिंदर राणा का। इन 27 वर्षों के सफर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन हमने मेहनत नहीं छोड़ी और बाधाओं को पार करते रहे। आज इस दंपति के पास दो तीन अनमोल रत्न गौरव राणा,सौरव राणा व वाणी राणा के रूप में मौजूद है। कुछ महीने पहले एक और वेशकीमती रत्न गौरव राणा की धर्मपत्नी अंजली राणा के रूप में हासिल हुआ। आज अपने भरपूर परिवार को देखकर गीता राणा व रुपिंदर राणा वेहद खुश है। इस खुशी के मौके पर तूफान मेल न्यूज की तरफ से भी इस दंपति को हार्दिक शुभकामनाए

