एन सी सी राइजिंग डे के बारे में भी दी गई जानकारी
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में एनसीसी यूनिट के द्वारा मंगलवार को एनसीसी राइजिंग डे मनाया गया। तो वही, इस दौरान एनसीसी कैडेट्स के द्वारा ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया और रक्तदान के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान एनसीसी एयर विंग के फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह और निश्चल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कुल्लू में तैनात फ्लाइंग ऑफिसर निश्चल शर्मा ने बताया की एनसीसी की स्थापना 1948 में की गई थी और आज देशभर में राष्ट्रीय कैडेट कोर में करीब 15 लाख कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एनसीसी का ध्येय एकता और अनुशासन है और देश के सभी जिलों में एनसीसी की विंग है। उन्होंने बताया कि एनसीसी युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने में अहम भूमिका निभा रही है। वही, मंडी से आए फ्लाइंग ऑफिसर चमन लाल क्रांति सिंह ने बताया कि कार्यों, अनुशासन और व्यक्तित्व निखार में एनसीसी की अहम भूमिका रही है और एनसीसी ने कई चुनौतियों को उपलब्धियों में हासिल किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का लक्ष्य कैडेटों को समाज के अच्छे नागरिक बनाने और उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में योग्य और अग्रणी बनाने के लिए उनमें चारित्रिक गुणों का विकास करना है। एनसीसी में आकर कैडेटों में नेतृत्व करने की क्षमता पैदा होती है जो उनके जीवन में काम आती है।