तूफान मेल न्यूज,मंडी।
प्रदेश के जिला मंडी में एक व्यक्ति के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया। इस दौरान व्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
मृतक की पहचान रतिया निवासी गांव सरीउण डाकघर मलोह निहरी के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार रतिया वन विभाग के निहरी में निर्माणाधीन विश्राम गृह में कार्यरत था।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति रात के वक्त जब घर की तरफ निकला तो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। गिरने के कारण व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया गया। डीएसपी भारत भूषण ने पुष्टि की है।