मनरेगा संबंधी जानकारी भी करवाई गई उपलब्ध
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला कल्लू के उप मंडल बंजार के ग्राम पंचायत तुंग में हिमाचल प्रदेश मनरेगा व निर्माण एवम सर्व कामगार संगठन बंजार ब्लॉक की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता बंजार इकाई की अध्यक्ष भावना चौहान के द्वारा की गई। वही, इस बैठक में विशेष तौर पर ग्राम पंचायत तुंग के प्रधान घनश्याम ठाकुर व समिति सदस्य कमला देवी और अन्य पंचायत प्रतिनिधि ने भाग लिया। इस बैठक में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया और संगठन के द्वारा इस बैठक में श्रमिक कल्याण बोर्ड के लगभग 80 पहचान पत्र लाभार्थियों को वितरित किए गए। साथ ही इकाई अध्यक्ष भावना चौहान ने श्रमिक बोर्ड से मिलने वाले सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।

भावना चौहान ने बताया कि उप मंडल बंजार के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में संगठन के द्वारा मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को सुना जा रहा है और सरकार तथा श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ मिलकर उन मजदूरों की समस्या का भी समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन के द्वारा हजारों मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिया गया है और समय-समय पर सरकार के समक्ष मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को उठाया जा रहा है। भावना चौहान ने बताया कि आगामी समय में भी बंजार विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में संगठन की बैठक आयोजित की जाएगी और मनरेगा मजदूरों को दी जाने वाली योजनाओं के बारे में भी विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा।