तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
देश के सबसे ऊंचे मार्ग दिल्ली-लेह पर धुंधी के पास एक पर्यटक वाहन में चलते हुए आग लग गई। इस घटना में पांच पर्यटक अपनी जान बचाने में कामयाब रहे हैं। यह घटना अटल टनल के समीप घटी। मार्ग में एक पर्यटक वाहन में अचानक आग लग गई। यह घटना उस समय पेश आई जब दिल्ली के पर्यटक वहान में सवार होकर अटल टनल रोहतांग की तरफ जा रहे थे कि टनल से करीब 3 किलोमीटर पहले चलते वाहन में आग लग गई चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए वाहन को रोक दिया। वाहन में सवार सभी पर्यटकों को बाहर निकाल दिया। इस पर्यटक वाहन में चालक समेत पांच लोग सवार थे जिनमें एक बच्चा भी बताया जा रहा है।
घटना की सूचना दमकल विभाग मनाली को दी गई और सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग मनाली और अटल टनल रोहतांग की टीम फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे और आज पर काबू पाया गया।