बंजार विधायक़ सुरेंद्र शौरी के नेतृत्व मे बंजार मंडल ने किया प्रदर्शन
रेत,बजरी , आदि के बड़े दामों को बापिस लेने की दी चेतावनी नहीं होगा उग्र अंदोलन
तूफान मेल न्यूज,लारजी।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ बंजार भाजपा युवा मोर्चा ने लारजी मे हल्ला बोल प्रदर्शन किया, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सूखू सरकर तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, नारी रक्षा करना सके वो सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है, कांग्रेस सरकार हाय-हाय ,रेत बजरी के दामों को बापिस लेना होगा जमकर नारे लगाए। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ् शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। विधायक सुरेन्दर शौरि के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने स्थित लारजी मे एकत्रित हुए जहां पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की सुखु सरकार के लिखाफ प्रदेश मे बढ़ती महंगाई के दामों मे कमी करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस धरना प्रदर्शन मे बंजार भाजपा मण्डल अध्यक्ष परमान्द ठाकुर,सचिव कुंदन कारदार , जिला महमंत्री बलदेव महत ,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष जनेश ठाकुर,परदेश कार्य समिति सदस्य देवेन्दर ठाकुर, युवा मोर्चा जिला महामंत्री टेक चंद,हेमंत्त सुभबम,उपाध्यक्ष विजय कुमार,युवा सचि्व किशोरी ठाकुर,हरिश कुमार,युवा मोर्चा मीडया प्रभारी देवेन्दर रावत,प्रवक्त सुभाश रेलु, बंजार युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद राम ठाकुर, जिला उपादियक्ष भगत राज ठाकुर आदि कार्यकर्ताओं ने इस हल्ला बोल प्रदर्शन मे भाग लिया।