तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला कुल्लू के अग्रणी शिक्षण क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज, ढालपुर कुल्लू की छात्राओं ने शनिवार को कुल्लू के सरकारी अस्पताल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

यह आयोजन अध्यापिक कुमारी भव्य शर्मा की उपस्थिति में करवाया गया। इस जागरूकता शिविर में व्यक्तिगत तथा हाथ स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई। इस शिविर में बीएससी द्वितीया तथा चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने साफ- सफाई तथा हाथ धोने की प्रकिया को रोल प्ले और चार्ट के माध्यम से अस्पताल के मरीजों तथा अन्य लोगों को जानकारी दी।
