गांव गांव तक किया जाएगा केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देश में भाजपा के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ जहां 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। तो वहीं अब इस यात्रा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकों सहित अन्य इलाकों में भी भारत सरकार की जनहित योजनाओं की जानकारी घर-घर तक दी जाएगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया सह प्रभारी अमित सूद बताया कि प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल, चम्बा, किन्नौर में इस योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी केंद्र की योजनाओं का प्रचार आम जनता तक पहुंचाया जाएगा और इसके लिए भाजपा के द्वारा विशेष रूप से योजना भी तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की सूचना, शिक्षा, संचार, स्वच्छता, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उपयुक्त पोषण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी पर जोर दिया जाएगा। वही इस यात्रा में पार्टी के द्वारा विभिन्न पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। जो हिमाचल के हर ग्रामीण इलाके का रुख करेंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष तरह के तैयार किया गए आधुनिक 90 रथ भी इस्तेमाल किए जाएंगे और इन रथ के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति में इस यात्रा का शुभारंभ हो चुका है और 25 नवंबर से प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी इस यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने बताया कि विकसित भारत योजना अब तक की सबसे बड़ी संपर्क योजना में है और इसका लक्ष्य 25 जनवरी 2024 तक देश के हर जिला से गुजरते हुए 2 लाख 55 हजार से अधिक ग्राम पंचायत तथा 3 हजार 600 से अधिक शहरी निकायों को कवर करना है।
25 नबंवर से प्रदेश के हर विधानसभा में आयोजित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा: अमित
