लाहुली गीत बिजी सुरते गुमाना का विमोचन,सुदर्शन जस्पा चेयरमैन एलपीएस ने किया विमोचन,देखें वीडियो

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

करजा-पीती कला संगम के बैनर तले लाहुली गीत बिजी सुरते गुमाना वीडियो एलबम का विमोचन किया गया। यह विमोचन एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा द्वारा देव धाम कुल्लू में किया गया। इस गीत को आकाश लांचेंपा द्वारा गाया गया है और अभिनय भी स्वयं किया है। जबकि महिला अभिनेत्री रोजी शर्मा है। इस गीत में संदीप ठाकुर ने म्यूजिक दिया है। एडिटर का कार्य आशीष शर्मा,वांसुरी जगदेश जगटा,प्रोड्यूसर अमरनाथ चावला आदि शामिल है। जबकि शिवानी ठाकुर फ्लीट प्रमोशन रही है। इस अवसर पर सुदर्शन जस्पा ने कहा कि करजा-पीती कला संगम लाहुली संस्कृति को बढ़ाने का सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि लाहुल की संस्कृति को इस तरह प्रमोट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!