तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
कुल्लू-मंडी जिले की सीमा पर नशा मुक्ति केंद्र झीड़ी में एक युवक की अचानक मौत हो गई जिससे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हालांकि, मौत की क्या वजह रही होगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
फिलहाल पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठेगा। जानकारी अनुसार, हैप्पी (21) पुत्र ताबे राम निवासी नियुली सैंज जिला कुल्लू नशा मुक्ति केंद्र झीड़ी में भर्ती था।
यहां अचानक ही युवक की मौत हो गई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
एसपी मंडी सौम्या साम्बशिवन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
नशा मुक्ति केंद्र में 21 वर्षीय युवक की मौत, घर का चिराग बुझने से मातम
