सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचा 6 इंच चौड़ा पाइप, अब इसके जरिए ही भेजा जाएगा खाना

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, उतरा खंड उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों को अब संतुलित आहार मिल सकेगा। प्रशासन को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रशासन ने सुरंग के भीतर तक 6 इंच चौड़ा पाइप भेज दिया है। लंबी मशक्कत के बाद 60 मीटर दूर मजदूर तक मलबा पार कर पाइप पहुंचा है।जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने अपनी पहली सफलता हासिल कर ली है, जिसके लिए पिछले नौ दिनों से प्रयास किया जा रहा था। बता दें सुरंग में लगाए गए 6 इंच के जरिए अंदर फंसे हुए मजदूरों की आवाज भी सुनी जा सकती हैं।

अब मजदूरों को उस पाइप के जरिए ही प्रॉपर खाना और चिकित्सा आपूर्ति प्रदान किया जाएगा। बता दें कि प्रशासन अब तक सुरंग में फंसे इन मजदूरों को प्रॉपर खाना तक भेज पाने में असमर्थ था।

लेकिन अब प्रशासन ने ये 6 इंच का पाइप अंदर भेजकर सफलता हासिल की है। इसके जरिए अब मजदूरों को प्रॉपर खाना भेजा जा सकेगा। अब तक मजदूरों को ड्राईफ्रूट और हल्का कुछ खाने को ही भेजा जा सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!