तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
नेशनल हाइवे चंडीगढ़-मनाली में एक कार-बस दुर्घटना में कुल्लू ट्रक यूनियन अड्डा इंचार्ज टहल सिंह की दर्दनाक मौत हो गई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब रोड़वेज की बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मारी। हादसे में ट्रक यूनियन कुल्लू के अड्डा इंचार्ज टहल सिंह की मौके पर हुई मौत हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार बीते रात करीब 10:30 के नंगाबाग के पास पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी 65 बीसी 1627 चंडीगढ़ से मनाली जा रही थी और बस ने नैनो कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। बस ने नैनो कार को 60 मीटर आगे तक घसीटा। इस घटना से कुल्लू में शोक की लहर है।